नई दिल्ली । वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुरू किया रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार (आईडेक्स) अनिवार्य रूप से रक्षा एवं एयरोस्पेस क्षेत्र में विभिन्न हितधारकों के लिए एकीकृत मंच प्रदान करता है। यह नवाचार रक्षा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी विकास और संभावित सहयोग की निगरानी के लिए एक प्रमुख संगठन की तरह कार्य करता है। आधुनिक सैन्य युद्ध में एक राष्ट्र की प्रभावी शक्ति का निर्धारण करने में नवाचार धीरे-धीरे सबसे महत्वपूर्ण कारक बनता जा रहा है। आईडेक्स जैसे प्लेटफॉर्म सेना को अपने प्रमुख कार्यक्रमों जैसे डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज (डीआईएससी) और ओपन चैलेंज (ओसी) के माध्यम से जटिल चुनौतियों का विघटनकारी समाधान खोजने में सक्षम बनाते हैं, जो कि सैन्य प्रौद्योगिकी के भविष्य के लिए प्रमुख कारक होंगे। इसी के तहत, भारतीय नौसेना ने आईडेक्स विजेता सैफ ऑटोमेशन सर्विसेज एलएलपी के लिए सफलतापूर्वक आपूर्ति का आदेश पारित किया है। अब तक, आईडेक्स ने डीआईएससी के पांच राउंड और ओसी के तीन सत्र आयोजित किए हैं, जिसमें अलग-अलग इनोवेटर्स और स्टार्टअप्स से 2,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा, आईडेक्स अपने ग्रांट-इन-एड फ्रेमवर्क, सपोर्ट फॉर प्रोटोटाइप एंड रिसर्च किक स्टार्ट (स्पार्क) के माध्यम से कई तकनीकी क्षेत्रों में परियोजनाओं को वित्तपोषित करने में सक्षम है, जिसमें नवोदित उद्यमियों को 1.50 करोड़ रुपये तक का अनुदान देने का प्रावधान भी शामिल है।
नेशन
आगामी डिफेंस एक्सपो में इन्वेस्ट4आईडेक्स और मंथन 2022 कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे