मुंबई। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी आखिरकार रिलीज हो गई है, जिसे दर्शकों से बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से खूब तारीफें मिल रही हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रखा है। फिल्म के प्रमोशन में आलिया भट्ट भी कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ओपन टूर बस में अपनी फिल्म का प्रमोशन करते देखा गया। इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट फ्लोरल साड़ी में नजर आईं। अपनी टीम के साथ आलिया ओपन बस में बैठकर गंगूबाई काठियावाड़ी का प्रमोशन कर रही थीं। वह खड़े होकर अपने फैंस को ग्रीट करती दिखीं। तभी बस में ब्रेक लगता है और आलिया का बैलेंस बिगड़ जाता है, लेकिन वह खुद को संभाल लेती हैं। यही नहीं, गंगूबाई काठियावाड़ी के कटआउट के सामने आलिया भट्ट गंगूबाई के सिग्नेचर स्टेप में नमस्ते करती दिखीं।
आलिया इन दिनों अलग-अलग तरीके से अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक पर आलिया गंगूबाई बनकर फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। उनके चेहरे की खुशी से जाहिर होता है कि वह अपनी फिल्म को लेकर कितनी एक्साइटेड और खुश हैं। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन भी अहम रोल में हैं। जो फिल्म में डॉन की भूमिका में हैं। इसके अलावा शांतनु माहेश्वरी इसमें अहम किरदार में हैं। हुमा कुरैशी, सीमा पहवा, विजय राज जैसे सितारे भी संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी गंगूबाई काठियावाड़ी में अपने-अपने किरदारों के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी आखिरकार हुई रिलीज -ओपन बस में कर रही थीं फिल्म का प्रमोशन, आलिया ने संभाला बैलेंस