कीव । यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे को लेकर रूस के तेवर काफी तल्ख होते जा रहे हैं। 4 दिनों से लगातार हमले के बाद भी असफल रही रूस की सेना ने अब निर्णायक हमले के लिए बड़े पैमाने पर सेना को भेजा है। ताजा सैटलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि यूक्रेन की सड़कों पर रूसी सैनिकों और टैंकों का यह काफिला 64 किमी लंबा है। इस काफिले में टैंक के अलावा हथियारबंद वाहन, तोप, सहायता के लिए अन्य वाहन मौजूद हैं। रूसी सैनिक अभी राजधानी कीव से 25 किमी की दूरी पर हैं और तेजी से राजधानी पर कब्जे के लिए आगे बढ़ रहे हैं। मैक्सर के सैटलाइट तस्वीरों से यह भी खुलासा हुआ है कि जमीनी सेना और जमीन पर हमला करने में सक्षम लड़ाकू हेलिकॉप्टर को दक्षिणी बेलारूस में भी तैनात किया गया है। रूस और यूक्रेन के अधिकारियों के बीच पहले दौर की शांति वार्ता के दौरान सोमवार को यूक्रेन की सीमा के पास बेलारूसी टैंकों और सैन्य वाहनों के काफिले को कतार में देखा गया। दोनों पक्षों के बीच युद्ध को रोकने के लिए पहले दौर की वार्ता असफल रही है। मैक्सर ने बताया कि रूसी सैनिकों का यह काफिला इतना बड़ा है कि कई जगहों पर जाम जैसी स्थिति हो गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने स्वीकार किया कि उन्हें सकारात्मक संकल्प का भरोसा नहीं था। उन्होंने कहा कि वह बेलारूस में वार्ता के लिए सहमत हो गए थे। एक ऐसा देश, जिसे रूसी आक्रमण के लिए एक मंच के रूप में इस्तेमाल किया गया और वह अब युद्ध में शामिल होने के लिए तैयार है, इस्तांबुल, वारसॉ या बाकू में मिलने की पेशकश कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लेकिन बेलारूसी सैन्य वाहनों के स्तंभों को आज देश के दक्षिण-पश्चिमी कोने से पूर्व की ओर जाते हुए देखा गया, जो यूक्रेन के आक्रमण में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच, पर्यवेक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर कीव के अधिकारियों ने रूसी मांगों को ठुकरा दिया तो यह वार्ता मास्को के लिए यूक्रेन पर हमले तेज करने का बहाना हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है, वार्ता में उपस्थित लोगों में यूक्रेन के रक्षामंत्री, राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख सलाहकार और विदेश मामलों के उपमंत्री शामिल थे। लेकिन जब यूक्रेन ने अपने रक्षामंत्री और अन्य शीर्ष अधिकारियों को भेजा, तो रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पुतिन के संस्कृति सलाहकार ने किया।
यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के रिहायशी इलाकों में रूसी ग्रैड मल्टीपल रॉकेट से हमले और गोलाबारी में दर्जनों नागरिक मारे गए हैं। उक्रेन्स्का प्रावदा के मुताबिक, खारकीव क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेग सिनेहुबोव ने कहा, ‘खारकीव में जो हो रहा है, वह पूरी तरह युद्ध अपराध है। यह यूक्रेनी लोगों का नरसंहार है।’ उन्होंने कहा, ‘दसियों निर्दोष नागरिक मर रहे हैं। यह दिन के समय हो रहा है, जब लोग दवा, भोजन, पीने का पानी लेने के लिए घर से निकले। यह एक अपराध है। रूस भारी तोप का भी इस्तेमाल कर रहा है।’ क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के अनुसार, रूसी आक्रमणकारी खारकीव के रिहायशी इलाकों में गोलाबारी कर रहे हैं, जहां कोई सामरिक या सैन्य बुनियादी ढांचा नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल मोहल्लों में गोलाबारी जारी है। नतीजतन, स्थानीय अधिकारी आपातकालीन सेवाएं देने में असमर्थ हैं। सिनेहुबोव के अनुसार, 11 नागरिक मारे गए हैं और दस घायल हुए हैं। आंतरिक मामलों के मंत्री एंटोन गेराशेंको के सलाहकार ने कहा कि सोमवार को ग्रैड मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर से बड़े पैमाने पर आग लगने के बाद खारकीव में दर्जनों लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। गेराशचेंको ने कहा, ‘खारकीव पर अभी-अभी ग्रैड्स ने गोलाबारी की है। दर्जनों मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए।’ उक्रेन्स्का प्रावदा के अनुसार, मृतकों और घायलों की सही संख्या अभी पता नहीं चल पाई है।
वर्ल्ड
यूक्रेन- राजधानी कीव पर निर्णायक हमले को तैयार रूस! -सड़कों पर दिखा 64 किमी लंबा सैनिकों और टैंकों का काफिला