मुंबई । भारत में फुल साइज 7 सीटर एसयूवी सेगमेंट में जल्द ही एक नई कार आने वाली है, जिसका नाम जीप मेरिडियन है। जीप इंडिया ने अपनी अपकमिंग एसयूवी की लांच टाइमलाइन का खुलासा करते हुए कहा है कि वह मई में अपनी पहली 7 सीटर कार जीप मेरिडियन इंडियन मार्केट में पेश करेगी। साथ ही कंपनी ने मेरिडियन के एक्सटीरियर और इंटीरियर की भी झलक दिखाई है। जीप भारत में ही मेरिडियन का प्रोडक्शन करेगी और पूरी तरह मेड इन इंडिया एसयूवी होगी। आने वाले समय में कंपनी लग्जरी एसयूवी सेगमेंट में जीप ग्रैंड चेरोकी भी लांच करेगी।
बता दें कि तीन कतारों वाली जीप मेरिडियन विदेशों में जीप कमांडर नाम से बिकती है। इस भारत में 7 सीटर जीप कंपस भी कहा जा रहा है, जिसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर के साथ ही अपकमिंग 2022 फोर्ड इंडिवर जैसी धांसू एसयूवी से होगा। जीप मेरिडियन का एक्सटीरियर लुक काफी पावरफुल लगता है, वहीं इंटीरियर काफी लग्जरी एसयूवी की तरह है। बीते दिनों जीप ने आधिकारिक घोषणा कर बताया कि जीप मेरिडियन को खास तौर पर इंडियन सड़कों और ग्राहकों की पसंद को देखकर डिवेलप किया गया है। इस 7 सीटर एसयूवी का प्रोडक्शन कंपनी के रंजनगांव स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में होगा। अपकमिंग 7 सीटर एसयूवी जीप मेरिडियन के लुक-फीचर्स और पावर की बात करे तब करीब 4.8 मीटर लंबी एसयूवी को 2.0 लीटर मल्टीजेट दूसरा डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 173 बीएचपी की पावर और 350 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा। इस 7 सीटर एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल और 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेगा। जहां मेरिडियन के मैनुअल ऑप्शन में 4X2 ड्राइवट्रेन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में 4X2 और 4X4 ड्राइवट्रेन सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
इकॉनमी
फॉर्च्यूनर को टक्कर देने आ रही नई 7 सीटर एसयूवी जीप मेरिडियन