मुम्बई । टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली यहां अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। विराट ने इस मैच के लिए मोहाली पहुंचकर अभ्यास भी शुरु कर दिया है। विराट इस मैच में उतरते ही भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बनेंगे। विराट ने अबतक अपने टेस्ट करियर में 99 मैचों में 50 की शानदार औसत के साथ 7962 रन बनाए हैं। जिसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल है।
विराट के प्रशंसकों को इस मैच में उनके बल्ले से 71वीं शतकीय पारी देखने का इंतजार रहेगा। विराट पिछले दो साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाये हैं। साल 2021 में विराट ने 11 टेस्ट में 28.21 के औसत से 536 रन ही बनाये थे। विराट ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में 19 पारियों में सिर्फ चार अर्धशतक ही लगाये हैं पर वह एक भी शतक नहीं लगा पाये। ऐसे में उनकी बल्लेबाजी को लेकर भी सवाल उठाये जा रहे हैं। विराट इस मैच में शतक के साथ ही अपने आलोचकों को भी जवाब देना चाहेंगे। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस मैच को दर्शकों के बिना ही खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स
100 वे टेस्ट में शतक लगा पायेंगे विराट !