YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

टाटा पंच से मुकाबला करने बाजार में आ रही माइक्रो एसयूवी सिट्रोएन सी3  जून 2022 में लांच होगी यह कार 

टाटा पंच से मुकाबला करने बाजार में आ रही माइक्रो एसयूवी सिट्रोएन सी3  जून 2022 में लांच होगी यह कार 

मुंबई । भारत में साल 2022 में सिट्रोएन अपनी दूसरी कार लांच करने के लिए तैयार है। जी हां, पिछले साल सिट्रोएन सी3 के लुक और फीचर्स को अनवील करने के बाद कंपनी जून 2022 में अपनी माइक्रो एसयूवी की कीमत का खुलासा करने वाली है, जिसका मुकाबला टाटा की माइक्रो एसयूवी टाटा पंच के साथ ही निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा। सिट्रोएन की हैचबैक सेगमेंट की भी कई पॉपुलर कारों से मुकाबला होगा, जो कि अपने सेगमेंट की बेस्ट कारें हैं। सिट्रोएन सी3 को ग्रुप पीएसए के कॉमन मॉडुलर प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया है। 4 मीटर से छोटी माइक्रो एसयूवी में चौड़ी ग्रिल, डिजाइनर हेडलैंप, एंगुलर विंडशील्ड प्लेसमेंट, फ्लैट बॉनट और फ्लैट रूफ, बॉडी में चारों तरफ ब्लैक क्लैडिंग, फ्रंट बंपर पर ऑरेंज एलिमेंट और डुअल टोन डायमंड कटअलॉय व्हील्ज के साथ ही 315 लीटर का बूट स्पेस होगा। सिट्रोएन सी3 में डुअल टोन इंटीरियर के साथ ही प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3 यूएसबी पोर्ट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील्ज, अडजस्टेबल सीट्स, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर सहित कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। सिट्रोएन सी3 में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा और यह 5 स्पीड मैनुअल और डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन से लैस होगी। सिट्रोएन सी3 को कंपनी 80 अलग-अलग एक्सेसरीज के साथ भारतीय बाजार में पेश करेगी। सिट्रोएन सी3 की संभावित कीमत 6-10 लाख रुपये के बीच मार्केट में पेश किया जा सकता है। बता दें कि भारत में माइक्रो एसयूवी टाटा पंच की अच्छी बिक्री हो रही है। यह देखकर हुए सिट्रोएन भी अब शानदार लुक और फीचर लोडेड कार सिट्रोएन सी3 पेश करने वाली है, जो हैचबैक और छोटी एसयूवी खरीदने वालों को टारगेट करेगी।
आशीष/ईएमएस 01 मार्च 2022

Related Posts