YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

टी-20 में हर गेंद पर रन बनाना जरुरी : अय्यर

टी-20 में हर गेंद पर रन बनाना जरुरी : अय्यर

नई दिल्ली । टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के अनुसार टी-20 क्रिकेट में हर गेंद पर रन बनाना जरुरी होता है। इसमें डॉट बॉल के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिये। अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीनों ही मैचों में अर्धशतक लगाया था। उन्होंने कहा, 'आपको हर गेंद पर स्कोर बनाने के बारे में सोचना चाहिए। बल्लेबाज के तौर पर मैं सोचता हूं कि डॉट गेंद खेलना अपराध है। श्रेयस ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 174 के स्ट्राइक से 204 रन बनाए हैं। इससे पहले उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी20 मुकाबलों में खेलने का अवसर ही नहीं मिला था।
इस दौरान उन्होंने आईपीएल में कप्तान के तौर पर वापसी करने को लेकर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि यह सबसे बढ़ियां शुरुआत होगी, लेकिन यह अच्छा होगा। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर कहा, 'चोट अगर नहीं लगती तो ऐसा नहीं होता। दिल्ली कैपिटल्स ने जो 2021 में शुरुआत की थी, उसकी तैयारी 2019 और 2020 हुई थी। टीम का माहौल बहुत शानदार था। खिलाड़ियों को पता था उन्हें क्या करना है। हालांकि, इसके बारे में बहुत मैं बहुत अंदर नहीं जाना चाहता।' उन्होंने टीम इंडिया के नये कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा, 'वह शानदार कप्तान हैं। वह सभी को जोड़कर रखते हैं। उन्हें पता है कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ से टीम को क्या चाहिए।
 

Related Posts