मुम्बई । इस माह 26 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15 वां सत्र खेला जाएगा। आईपीएल के इस सत्र में आठ की जगह दस टीमें खेलेंगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार यह टी20 लीग 26 मार्च से शुरु होकर 29 मई के बीच खेली जाएगी। इस लीग में भारत सहित दुनियाभर के खिलाड़ी भाग लेंगे।
इसके अलावा इसी माह आईपीएल शुरु होने से पहले दो चरणों में रणजी ट्रॉफी मैच भी खेले जाएंगे। एक चरण आईपीएल से पहले और दूसरा आईपीएल के बाद होगा। रणजी में जहां दिल्ली की टीम छत्तीसगढ़ से तो वहीं बिहार और अरुणाचल प्रदेश टीम के मुकाबले होंगे। इसके अलावा मुंबई और ओडिशा, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश, बंगाल और चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा।
वहीं अन्य क्रिकेट मुकाबलों की बात करें तो इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच विजडन ट्रॉफी टेस्ट सीरीज 8 मार्च से शुरू होगी
जबकि ऑस्ट्रेलिया में मार्श कप का फाइनल मैच 11 मार्च 2022 को मेलबर्न में होगा। इसके अलावा 18 मार्च से दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेली जाएगी। वहीं, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज रावलपिंडी में होगी।
स्पोर्ट्स
26 मार्च से होगा आईपीएल का 15 वां सत्र इस माह होने वाले क्रिकेट के अन्य मुकाबले