YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

 कच्चा बादाम सिंगर भुबन बड्याकर सड़क हादसे में घायल, ड्राइविंग सीखने के दौरान हुआ हादसा

 कच्चा बादाम सिंगर भुबन बड्याकर सड़क हादसे में घायल, ड्राइविंग सीखने के दौरान हुआ हादसा

नई दिल्ली । ‘कच्चा बादाम’ गाने वाले सिंगर भुबन बड्याकर सोमवार रात एक सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब वह ड्राइविंग सीख रहे थे। हादसे में घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भुवन कार चलाना सीख रहे थे और इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गए। इस दौरान उन्हें शरीर में कई जगहों पर बुरी तरह चोटें आई हैं।भुबन बड्याकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रहने वाले हैं। भुवन मूंगफली बेचकर गुजर बसर करते थे। मूंगफली बेचने वाले भुबन ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ‘काचा बादाम’ गाना बनाया। वे परिवार का पेट पालने के लिए रोजाना मूंगफली बेचकर 200-250 रुपये तक कमा लेते थे। किसी ने उनका कच्चा बादाम गाना अपलोड कर दिया और वायरल हो गया। यह सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो गया। लोगों ने जमकर उनके गाने पर वीडियो और इंस्टाग्राम रील्स बनाए।
इसके बाद भुवन बड्याकर की जिंदगी अचानक बदल गई पश्चिम बंगाल के एक क्लब में गाने का ऑफर भी मिला। 
भुवन ने क्लब में परफॉर्मेंस के बाद कहा था मैं आज आप सबके बीच परफॉर्म कर बहुत खुश हूं। इसके बाद उन्होंने अपना वायरल सॉन्ग कच्चा बादाम गाया और दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। कुछ दिनों पहले म्यूजिक कंपनी ने भुबन को 1।5 लाख उनके अपकमिंग ट्यून के लिए रॉयल्टी के तौर पर दिए हैं। भुवन ने अचानकर सोशल मीडिया पर मिली पॉपुलैरिटी के बारे में कहा था आप सबने जिस तरह मुझ पर प्यार बरसाया, मेरे पास अपनी भावनाएं व्यक्त करने का समय नहीं है। मैं आप लोगों तक पहुंच पाया, यह मेरे लिए खुशी की बात है। 
 

Related Posts