हॉगकॉग । वैश्विक महामारी कोविड-19 वायरस एक बार हॉगकॉग में कहर बरपा रहा है यहां हालात बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। नौबत यहां तक आ गई है कि अस्पतालों और सार्वजनिक शवगृहों में कोविड-19 से जान गंवाने वालों के शव रखने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। खास बात है कि हॉगकॉग में अधिकांश रहवासियों ने कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन नहीं ली है। लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों के देखते हुए अधिकारियों ने लॉकडाउन की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया है। शहर के पब्लिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रमुख टोनी लिंग ने बताया कि अस्पताल के एक्सीडेंट और इमरजेंसी रूम में दर्जनों शव शवगृहों में ले जाए जाने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘इन शरीरों को अब एकत्र करने के लिए ज्यादा समय की जरूरत है, क्योंकि संसाधन काफी बहुत सीमित हैं।’ उन्होंने मौजूदा हालात के लिए कार्यबल और स्टोरेज की क्षमता का हवाला दिया। हाल ही में टीकाकरण की बढ़ती संख्या के बाद भी हॉगकॉग में वैक्सीन नहीं लेने वालों की संख्या ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार, कई लोगों ने दुष्प्रभावों के डर और लापरवाही के चलते नहीं टीकाकरण नहीं कराया है। 2020 के सरकारी आंकड़ों के अनुसार, हॉगकॉग में हर महीने औसतन करीब 4 हजार लोगों की मौत हुई है। शहर में कोविड संक्रमण के 1 लाख 71 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
हॉगकॉग में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 34,466 नए मरीज मिले जबकि मृतकों की संख्या भी बढ़ी है। इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने लॉकडाउन लगाने की संभावना से इनकार नहीं किया है। इससे पहले हॉगकॉग के नेताओं ने लॉकडाउन को अवास्तविक बताया था। हॉगकॉग में मुख्य तौर पर वायरस के ‘ओमिक्रॉन’ स्वरूप के कारण मामले बढ़ रहे हैं। दैनिक मामले एक हफ्ते में चार गुना बढ़ गए हैं जो पहले 7500 थे।
शहर के स्वास्थ्य संरक्षण केंद्र के प्रधान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि हर तीन दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि मामले अभी बढ़ना जारी रहेंगे।’ शहर में सोमवार को 87 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 67 का कोविड रोधी टीकाकरण नहीं हुआ था। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि सरकार ऐसे उपाय लागू कर सकती है जिसके तहत लोगों से घर में रहने को कहा जाए। हॉगकॉग की स्वास्थ्य मंत्री सोफिया चान ने सोमवार को एक रेडियो कार्यक्रम के दौरान कहा कि सरकार लोगों की आवाजाही को कम करने के लिए लॉकडाउन की संभावना और बड़े पैमाने पर जांच करने की क्षमता पर चर्चा कर रही है।
वर्ल्ड
कोरोना कहर से हॉगकॉग में त्राहि-त्राहि -शवगृह लाशों से पटे, लग सकता है लॉकडाउन