नई दिल्ली । खराब फार्म के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को अब जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से भी बाहर कर दिया गया है। यह वही टेस्ट है जो गत वर्ष भारतीय टीम के कुछ सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के कारण नहीं पाया था।
गौरतलब है कि पिछले साल भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के 4 ही मैच खेले गए थे। टीम इंडिया के सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्यों को कोरोना होने के बाद 5वें टेस्ट को स्थगित कर दिया गया था, जो अब इस साल जुलाई में खेला जाएगा। यह मुकाबला एजबेस्टन में होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच निर्धारित समय पर शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही स्थगित किया गया था। टीम इंडिया तब इस सीरीज में 2-1 से आगे थी। जुलाई में एकमात्र टेस्ट मैच के बाद दोनों देशों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। रहाणे और पुजारा इस सीरीज में नाकाम रहे थे। इसके बाद यह दोनो अन्य मुकाबलों में भी विफल रहे जिसके बाद इन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।
स्पोर्ट्स
रहाणे और पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट से भी बाहर हुए