नई दिल्ली नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की विशेष जांच समिति (एसआईटी) की 4 महीनों की जांच में सामने आया है कि आर्यन खान का किसी भी इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग सिंडीकेट से या ड्रग से जुड़े किसी बड़े मामले से जुड़े होने के कोई सबूत नहीं है। साथ ही इस जांच में सामने आया है कि जिस क्रूज पार्टी से आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था, उस रेड के दौरान भी कई अनियमितताएं सामने आई हैं। एक अखबार ने अधिकारियों के हवाले से ये एक्सक्लूसिव खबर प्रकाशित की है।
एसआईटी कमेटी की जांच में कई ऐसी बातें सामने आई हैं जो मुंबई एनसीबी के आरोपों से पूरी तरह उलट है। एसआईटी की जांच में सामने आया है कि आर्यन खान ड्रग्स खरीदने से कभी जुड़ा नहीं था, ऐसे में उसका फोन जब्त करने या उसकी चैट की जांच करने की कोई जरूरत नहीं थी। इन चैट्स में कहीं सामने नहीं आता कि आर्यन किसी भी तरह से किसी इंटरनेशनल गिरोह का हिस्सा है। वहीं इस जांच के बारे में इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस रेड को वीडियो में रिकॉर्ड नहीं किया गया था, जो एनसीबी की नियमावली के अनुसार जरूरी है। साथ ही ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए गए कई आरोपियों के पास से बरामद नशीली दवाओं को एकल बरामदगी के रूप में दिखाया गया है। एनसीबी की जांच अभी पूरी नहीं हुई है। इस जांच की अंतिम रिपोर्ट एनसीबी के डायरेक्टर जनरल एसएनप्रधान के सामने आने वाले कुछ महीनों में पेश की जाएगी।
लीगल
आर्यन खान के खिलाफ एनसीबी की एसआईटी को नहीं मिला सबूत -जांच में खुलासा- रेड के दौरान भी कई अनियमितताएं सामने आई हैं