लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव आखिरी दौर में पहुंच चुका है। छठे चरण की विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमने के बाद भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा ने सातवें चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में अपनी ताकत झोंक दी है। उत्तर प्रदेश की सत्ता पर कब्जा करने के लिए सभी दल आखिरी चुनावी रण में कूद गए हैं। इसी क्रम में भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सातवें चरण के मतदान वाले क्षेत्रों को मथेंगे।
प्रियंका गांधी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी सातवें चरण के चुनाव प्रचार को धार देंगे। इसी चरण में पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान होगा। पिछली बार सभी 8 सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने जीत दर्ज की थी। इस बार विपक्ष की घेराबंदी के बीच सफलता को दोहराना एक बड़ी चुनौती है।
रीजनल नार्थ
यूपी में सातवें चरण के लिए पूर्वांचल में सभी दलों ने झोंकी ताकत -सत्ता पर कब्जा करने के लिए सभी दल आखिरी चुनावी रण में कूदे