शिकागो । यूनाइटेड एयरलाइन ने कहा कि अमेरिका से मुंबई और दिल्ली आने-जाने वाले अपने विमानों के लिए रूसी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल बंद किया है। विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने इस कदम को अस्थायी बताया। हालांकि, इसबारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। अमेरिकन एयरलाइंस ने भी दिल्ली और न्यूयॉर्क के बीच आने-जाने वाले अपने विमानों के लिए दक्षिणी रूस के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल बंद कर दिया है। गौरतलब है, कि यह कदम 24 फरवरी से रूस द्वारा यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू करने के बाद उठाया गया है। रूसी कदम की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना की जा रही है और उस पर कई तरह के प्रतिबंध भी लगाए गए हैं।
वर्ल्ड
यूनाइटेड एयरलाइन ने रूसी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया बंद