सोयाबीन वायदा जुलाई की कीमतों में 3,720 रुपए के स्तर पर बाधा के साथ 3,600 रुपए तक गिरावट हो सकती है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में अभी बुआई की कोई खबर नहीं है, लेकिन राजस्थान में बुआई क्षेत्रों 6 गुना बढ़ कर 1,86,000 हेक्टेयर हो गया है। सरकार ने किसानों से पर्याप्त मानसूनी बारिश होने तक इंतजार करने को कहा है और कहा है कि बारिश का पानी मिट्टी में 4 इंच तक पहुँचने पर बुवाई शुरू करें। बुवाई में थोड़ी देरी इस वर्ष कुल उत्पादन को प्रभावित नहीं कर सकती है, क्योंकि सोयाबीन की बुआई आमतौर पर जुलाई के तीसरे सप्ताह तक होती रहती है। कुछ किसान अगस्त के प्रारंभ तक भी बुवाई जारी रखते हैं, लेकिन बाद में बोयी गई फसल से उपज कम होगी। सीबोट में अमेरिकी सोयाबीन वायदा (जुलाई) की कीमतों में कल एक फीसदी की गिरावट के बाद बुधवार को मामूली बढ़त देखी जा रही है।