YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 स्वामी प्रसाद मौर्य और भाजपा समर्थकों में मारपीट का नया वीडियो आया सामने

 स्वामी प्रसाद मौर्य और भाजपा समर्थकों में मारपीट का नया वीडियो आया सामने

नई दिल्ली । यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान कल होना है। 10 जिलों की कुल 57 सीटों के लिए कल वोट पड़ेंगे। इस बीच कुशीनगर की फाजिलनगर सीट पर कल सपा और भाजपा प्रत्‍याशी के समर्थकों में मारपीट का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में गाड़ियों के काफिले पर पत्‍थरबाजी करते समर्थक साफ तौर पर नज़र आ रहे हैं। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने सपा प्रत्‍याशी स्‍वामी प्रसाद मौर्य की बेटी (बदायूं से बीजेपी सांसद) संघमित्रा मौर्य, बेटे अशोक मौर्य सहित दोनों पक्षों के कुल दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कद लिया है। कल फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के विशुनपुरा के पंचायत चाफ के खलवा टोला में सपा और भाजपा के समर्थकों में भिड़ंत हो गई थी। इस घटना में दोनों पक्षों के मारपीट और पथराव में आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। दोनों पार्टियों के काफिले में चल रहीं दर्जन भर गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं थीं। इस मामले में भाजपा की ओर से बदायूं की सांसद व स्वामी प्रसाद की पुत्री संघमित्रा मौर्य व पुत्र अशोक मौर्य समेत दो दर्जन लोगों को नामजद किया गया है, जबकि सपा की ओर से तमकुही के ब्लॉक प्रमुख वशिष्ठ उर्फ गुड्डू राय व दुदही के प्रमुख पति लल्लन गोंड समेत एक दर्जन लोगों को नामजद किया गया है। कल मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चाफ के खलवा टोला में सपा और भाजपा की गाड़ियों के आमने-सामने आने के बाद दोनों पक्ष भिड़ गए थे। सपाइयों ने मौके पर पहुंची पुलिस को बताया था कि भाजपाइयों ने सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला किया है। सुरक्षाकर्मियों ने घेरे में लेते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। सपाइयों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में पडरौना-तमकुही मार्ग जाम कर धरना शुरू कर दिया था। वहीं भाजपा के लोगों ने आरोप लगाया था कि सपा समर्थित लोगों ने उन पर हमला किया है।
 

Related Posts