हाल ही में संन्यास लेने वाले आक्रामक बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नंबर चार के लिए सबसे उपयुक्त खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि ऋषभ को इस स्थान के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयार करना चाहिए। ऋषभ को शिखर धवन के स्थान पर इंग्लैंड में जारी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। ऋषभ ने अपनी पहले ही विश्व कप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 29 गेंदों पर 32 रन और मंगलवार को बांग्लादेश के साथ मैच में 41 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली। युवराज ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे लगता है कि आखिरकार हमने भविष्य के लिए अपना नंबर चार का बल्लेबाज आंखिरकार पा लिया है।’ युवराज ने साथ ही कहा कि ऋषभ काफी प्रतिभा खिलाड़ी है। वहीं इससे पहले पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, मो अजहरउद्वीन सहित कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भी कहा था कि नंबर चार के लिए ऋषभ सबसे बेहतर खिलाड़ी हैं।