नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली शुक्रवार से श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में शुरु हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में मौजूद रह सकते हैं। इस मैच में उतरते ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे। इसी वजह से बीसीसीआई ने इस मैच में 50 फीसदी दर्शकों के प्रवेश की भी अनुमति दी है। इससे पहले प्रशंसकों के मन में यह सवाल उठ रहा था कि बोर्ड अध्यक्ष गांगुली इस मैच में रहेंगे या नहीं क्योंकि पिछले दिनों विराट और गांगुली के बीच मतभेद सामने आये थे। कोहली ने कप्तानी को लेकर गांगुली के दावों को गलत बताया था। इस मामले में विराट को नोटिस दिये जाने तक की तैयारी हो गयी थी।
वहीं गत दिनों परिवार के साथ छुट्टियां मनाने लंदन गए गांगुली गुरुवार को चंडीगढ़ वापस लौटै। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करके इसकी जानकारी दी। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गांगुली मोहाली में कोहली के 100वें टेस्ट मैच में शामिल होंगे। इन दोनो के बीच भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विवाद उठा था। गांगुली का कहना था कि उन्होंने कोहली से टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था, जबकि विराट ने इस दावे को गलत करार दिया था।
स्पोर्ट्स
विराट के सौवें टेस्ट के लिए मोहाली में मौजूद रहेंगे गांगुली