टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एकदिवसीय क्रिकेट में अपने विकेटों के शतक से सिर्फ एक विकेट ही दूर हैं। बुमराह ने अब तक 99 विकेट लिए हैं। अब बुमराह के पास शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में विकेटों का शतक पूरा करने का अच्छा अवसर है। मंगलवार को बांग्लादेश के साथ हुए अहम मुकाबले में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। बुमराह ने कहा कि वह लगातार अपने यॉर्कर का अभ्यास कर रहे हैं। आप इसका जितना अभ्यास करेंगे उतना ही यह बेहतर होगी। आप इसके मास्टर नहीं बन सकते पर मैं इसे बेहतर बनाने में लगातार लगा हुआ हूं। मैं बार-बार योर्कर करता हूं और खेल में भी इसे दोहराने की कोशिश करता हूं।' बुमराह ने अपने पहले विश्व कप टूर्नामेंट में 7 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। साल 2016 में एकदिवसीय से डेब्यू करने वाले बुमराह के अब तक एकदिवसीय में 99 विकेट हो गये हैं। बुमराह ने आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की थी। आज के दौर में वह विश्व के बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल हैं।