YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

अबतक नहीं भरा वाहन का चालान तो सख्ती के लिए हो जाएं तैयार

अबतक नहीं भरा वाहन का चालान तो सख्ती के लिए हो जाएं तैयार

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में अब चालान नहीं भरने वालों के खिलाफ सख्ती बढ़ाने की तैयारी है। ऐसे वाहन मालिक जिनके चालान लंबित हैं या जिन्होंने चालान लंबे समय से नहीं भरे हैं उन्हें पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (पीयूसीसी) और परमिट जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं दिए जाएंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के पास यह प्रस्ताव भेजा था। अब दिल्ली सरकार के पास मोटर वाहन नियम में संशोधन के लिए प्रस्ताव आगे बढ़ाया गया है। जानकारी के मुताबिक, प्रस्ताव में ऐसे व्यावसायिक वाहन चालकों के स्वास्थ्य संबंधी सर्टिफिकेट देने पर भी रोक लगाने की मांग है, जिन्होंने चालान नहीं भरे हों। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक हर वर्ष बड़ी संख्या में वाहन मालिक चालान नहीं भरते हैं। इसे देखते हुए नियमों में सख्ती बरतने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, प्रस्ताव में ऐसे व्यावसायिक वाहन चालकों के स्वास्थ्य संबंधी सर्टिफिकेट देने पर भी रोक लगाने की मांग है, जिन्होंने चालान नहीं भरे हों। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक हर वर्ष बड़ी संख्या में वाहन मालिक चालान नहीं भरते हैं। इसे देखते हुए नियमों में सख्ती बरतने का निर्णय लिया गया है। 
 

Related Posts