नई दिल्ली । दिल्ली का चिड़ियाघर करीब 2 महीने बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, जैसे जैसे राजधानी में सभी पाबंदियां हटा दी गई है, ठीक उसी के बाद अब दिल्ली के चिड़ियाघर में भी लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है, हरियाली और अपने पसंदीदा जानवरों को देखने के लिए दिल्ली ही नहीं बल्कि दिल्ली से सटे इलाकों से भी लोग चिड़िया घर पहुंच रहे हैं। कापसहेड़ा से आई शालिनी सिंह ने कहा कि पिछले 2 घंटे से ऑनलाइन टिकट बुक करने की कोशिश कर रही थी लेकिन टिकट बुक नहीं हो पा रही है। चिड़ियाघर के एंट्री गेट के पास इंतजार कर रही शालिनी ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बारे में पहले से जानकारी नहीं थी, जिसके चलते उन्हें और परेशान होना पड़ रहा है। कापसहेड़ा से आई शालिनी सिंह ने कहा कि पिछले 2 घंटे से ऑनलाइन टिकट बुक करने की कोशिश कर रही थी लेकिन टिकट बुक नहीं हो पा रही है। चिड़ियाघर के एंट्री गेट के पास इंतजार कर रही शालिनी ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बारे में पहले से जानकारी नहीं थी, जिसके चलते उन्हें और परेशान होना पड़ रहा है।
रीजनल नार्थ
2 महीने बाद खुला दिल्ली का चिड़ियाघर पर्यटकों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग में हुई परेशानी