नई दिल्ली । कोरोना से सभी को सुरक्षा देने के लिए सरकार शत-प्रतिशत जनसंख्या को टीका लगाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। फिलहाल दिल्ली में 15 से 18 साल के ज्यादातर किशोरों को भी कोरोनारोधी टीके लग चुके हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने दिल्ली को कोर्बेवैक्स टीके की 6 लाख 31 हजार 400 डोज़ उपलब्ध कराई है। इसे 12 से 15 साल की उम्र के बच्चों को लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि इस महीने के मध्य तक इस आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो सकता है। हालांकि, अभी तक केंद्र सरकार ने इसके लिए किसी तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन कोर्बेवैक्स टीका बच्चों के टीकाकरण के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। करीब 10 दिन पहले ही ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया ने इस टीके को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है। फिलहाल 12 से अधिक उम्र के बच्चों को यह टीका लगाने का प्रविधान है। जानकारी के अनुसार दिल्ली में 12 से 15 साल की उम्र के बच्चों की संख्या करीब 10 लाख है। इसके लिए स्टाक में पर्याप्त टीका उपलब्ध हो चुका है। बता दें कि कोर्बेवैक्स को भी भारत में ही बनाया गया है, जिसे जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से बायोलाजिकल ई कंपनी ने तैयार किया है। आंकड़ों के अनुसार राजधानी दिल्ली में 88 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को दोनों डोज लग चुकी है। वयस्कों को कोविशील्ड व कोवैक्सीन दिया गया है। वहीं 15 से 18 साल की आयु वर्ग के लगभग 10 लाख किशोर-किशोरियों को टीका लगाने का लक्ष्य है। इस सभी को कोवैक्सीन की डोज दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक 60।50 प्रतिशत किशोरों को कोवैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है। सरकार का लक्ष्य है कि सभी पात्र जनसंख्या को टीका लग जाए।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में 12-15 आयुवर्ग को बच्चों को जल्द लगेगा कोरोना टीका