YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 रुस-यूक्रेन संकट के बीच क्वाड की अहम बैंठक आज, पीएम होंगे आनलाइन शामिल 

 रुस-यूक्रेन संकट के बीच क्वाड की अहम बैंठक आज, पीएम होंगे आनलाइन शामिल 

नई दिल्ली । भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को क्वाड की आनलाइन बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के साथ शामिल होने वाले हैं। यह बैठक यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले की पृष्ठभूमि में आयोजित हो रही है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि नेता हिंद प्रशांत क्षेत्र में अहम घटनाक्रम पर विचार-विमर्श करेगा। क्वाड चार देशों का गठबंधन है। मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी क्वाड नेताओं की तीन मार्च को होने वाली ऑनलाइन बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापानी प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा के साथ हिस्सा लेने वाले है। क्वाड नेताओं ने इससे पहले पिछले वर्ष सितंबर में वाशिंगटन में बैठक में हिस्सा लिया था।
मंत्रालय ने कहा, इस बैठक में नेताओं को वाशिंगटन में सितंबर 2021 में हुई बैठक की बातचीत को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। वे हिंद प्रशांत क्षेत्र में अहम घटनाक्रम पर विचार विमर्श करने वाले हैं। बयान के अनुसार, क्वाड नेता क्वाड के समसामयिक और सकारात्मक एजेंडे को आगे बढ़ाने के वास्ते किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा भी करेगा। पिछले वर्ष मार्च में बाइडन ने डिजिटल माध्यम से क्वाड नेताओं की पहली बैठक की मेजबानी की थी और इसके बाद सिंतबर में वाशिंगटन में समूह के नेताओं ने भौतिक रूप से बैठक में हिस्सा लिया था जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका गए थे। क्वाड समूह टीका उत्पादन, संपर्क परियोजनाओं, छात्रों की आवाजाही, स्टार्टअप एवं प्रौद्योगिकी गठजोड़ को बढ़ावा देने जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर ध्यान दे रहा है। क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों ने पिछले महीने मेलबर्न में व्यापक विचार विमर्श किया था।
 

Related Posts