नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन के खारकीव शहर में रह रहे भारतीय नागरिकों से एक फॉर्म भरने की अपील की ताकि निकासी के काम में तेजी लाई जा सके। सूत्रों ने बताया कि खारकीव अब व्यावहारिक तौर पर रूस के नियंत्रण में है और रूसी शहर से भारतीयों को बाहर निकालने में मदद कर रहे हैं।
भारत ने कल कई एडवाइजरी जारी कर खारकीव में रह रहे भारतीयों को स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे तक शहर छोड़ने और नजदीकी कस्बों पिशोचिन, बाबई और बेंजिलडिवका पहुंचने को कहा था। यह भी कहा था कि जिन लोगों को ट्रांसपोर्ट का कोई साधन न मिले वे ऐसी स्थिति में पैदल ही आगे बढ़ें।' दूतावास के ट्विटर हैंडल पर आज शाम किए गए ट्वीट में कहा गया है, 'पिशोचिन को छोड़कर खारकीव में रहने वाले सभी भारतीयों, कृपया तत्काल फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को भरें। '
मांगे गए विवरण में नाम, पता, पासपोर्ट नंबर और निकाले जाने वाले अतिरिक्त लोगों की संख्या की जानकारी शामिल है।
नेशन
केंद्र सरकार ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन के खारकीव शहर में रह रहे भारतीय नागरिकों से फॉर्म भरने की अपील की