बेलग्रेड । सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकाविच अपने कोच मरियन वाजदा से करार समाप्त कर दिया है। वाजदा पिछले 15 साल से जोकोविच के कोच थे। उनके कोच रहते हुए जोकाविच ने 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते थे। जोकोविच की ओर से कहा गया है कि वे दोनों पिछले साल सत्र के आखिरी एटीपी फाइनल्स के बाद ही दोनो ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था। जोकोविच ने कहा, ‘वाजदा मेरे करियर के सबसे अहम और यादगार पलों में मेरे साथ रहे हैं।' हमने साथ में मिलकर कई अहम अविश्वसनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। मैं पिछले 15 वर्षों में उनकी दोस्ती और समर्पण के प्रति आभारी हूं। हमारा पेशेवर रिश्ता समाप्त हो रहा है पर वह हमेशा मेरे करीबी लोगों में शामिल रहेंगे।' वाजदा के कोच रहने के दौरान ही जोकोविच ने अलग-अलग समय पर अन्य कोच की भी सहायता ली थी जिसमें बोरिस बेकर, आंद्रे अगासी, रादेक स्टेपनेक और गोरान इवानिसेविच आदि थे। इवानिसेविच 2019 से ही जोकोविच की कोचिंग टीम का हिस्सा हैं।
स्पोर्ट्स
जोकाविच अपने कोच वाजदा से अलग हुए