YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सपा की सरकार आने पर अधिकारियों से होगा हिसाब-किताब अब्बास अंसारी का धमकी देता वीडियो वायरल 

सपा की सरकार आने पर अधिकारियों से होगा हिसाब-किताब अब्बास अंसारी का धमकी देता वीडियो वायरल 

लखनऊ । यूपी में हो रहा विधानसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। छह चरणों की वोटिंग के बाद राज्य में सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होना है। सातवें चरण में राज्य के 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होनी है। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास का वीडियो वायरल हो रहा है। अब्बास अधिकारी को खुलेआम धमकी देते नजर आ रहे हैं। सपा सरकार बनने के बाद अधिकारियों से हिसाब-किताब करने की बात जनसभा में करते सुनाई दे रहे हैं। अब्बास अंसारी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि अब्बास अंसारी मऊ सदर सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। 
अब्बास ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से कह कर आया हूं। छह महीने तक किसी की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होगी।जो यहां है,वहां यहां ही रहेगा। पहले हिसाब-किताब होगा। उसके बाद उनके जाने पर मुहर लगेगी। अब्बास अंसारी के उत्तेजित भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से उनके ऊपर एफआईआर भी दर्ज हुई और चुनाव आयोग की तरफ से मामले पर संज्ञान भी लिया गया। मऊ के पहाड़पुरा के मैदान में आयोजित जनसभा में बाहुबली शब्द पर अब्बास अंसारी ने कहा क‍ि मीडिया मेरे पिता को बाहुबली बोलती है,तब मैं बाहुबली हूं। लाखों-करोड़ों बाहों का फल जिसके पास हो वह बाहुबली नहीं होगा,तब कौन होगा। इस शब्द से मुझे कोई गुरेज नहीं है। 
 

Related Posts