YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा,पुतिन से बात करने को तैयार, मैं काटता नहीं हूं 

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा,पुतिन से बात करने को तैयार, मैं काटता नहीं हूं 

कीव । रूस और यूक्रेन युद्ध के आठ दिन बाद नौवें दिन भी दोनों सेनाओं ने एक-दूसरे पर प्रहार किया। इसी बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सीधे बातचीत करने का न्यौता दिया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों का आह्वान करते हुए कहा कि यूक्रेन की सैन्‍य सहायता को बढ़ाया जाए, वरना रूस यूरोप के अन्‍य हिस्‍सों में भी आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, कि मैं पुतिन से बात करना चाहता हूं। मुझे पुतिन से बात करने की जरुरुत है। दुनिया को पुतिन से बात करने की जरूरत है। इस युद्ध को रोकने का और कोई उपाय नहीं है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि आप हमसे क्या चाहते हैं? हमारी जमीन छोड़ दो। मेरे साथ बैठो, सिर्फ 30 मीटर दूर नहीं, मैं काटता नहीं हूं।
यूक्रेन और रूस के बीच जल्द ही तीसरे दौर की वार्ता होगी। बीते दिनों पोलैंड बॉर्डर के पास स्थित बेलारूस में दूसरे दौर की वार्ता हुई थी। इस वार्ता को लेकर राष्ट्रपति पुतिन के सलाहकार व्लादिमीर मेदिन्स्की ने बताया कि दोनों पक्षों की स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है, संघर्ष के राजनीतिक समाधान से संबंधित मुद्दों सहित एक-एक बात लिखी गई है। हालांकि उन्होंने विस्तार से जानकारी दिए बिना कहा कि उनकी ओर से आपसी सहमति बनी है। रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन को चेतावनी दी थी, कि उसे असैन्यीकरण की क्रेमलिन की मांग को फौरन स्वीकार कर लेना चाहिए और नाटो में शामिल होने की अपनी कोशिश छोड़कर खुद को तटस्थ घोषित कर देना चाहिए। पुतिन लंबे समय से कह रहे हैं कि यूक्रेन का पश्चिमी जगत की ओर रुख करना मॉस्को के लिए खतरा है।
 

Related Posts