मोहाली । टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आज यहां श्रीलंका के खिलाफ उतरते ही अपना 100वां टेस्ट खेला। इसी के साथ ही कोहली भारत की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें क्रिकेट बन गये हैं। विराट को इस अवसर पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने जो विशेष कैप सौंपी उसपर 100 लिखा हुआ था। इस खास अवसर पर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा और उनके भाई भी स्टेडियम में थे।
द्रविड़ से विशेष कैप मिलने के बाद उत्साहित होते हुए विराट ने कहा कि यह उनके लिए एक खास पल है। मेरी पत्नी और भाई यहां मौजूद हैं। वे सभी बहुत खुश और गर्व का अनुभव कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बीसीसीआई के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
विराट ने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद से ही उन्होंने अब तक 99 टेस्ट मैचों की 168 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 7962 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक और 28 अर्धशतक भी लगाये हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 254 रन नाबाद है। सौवें टेस्ट में प्रशंसकों को उनसे शतक की उम्मीद थी पर विराट 45 रन ही बना पाये।
स्पोर्ट्स
विराट 100वां टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय क्रिकेटर बने