स्विटजरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर विंबलडन टेनिस के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। फेडरर को पहले दौर में दक्षिण अफ्रीका के लायड हैरिस को 3-6, 6-1, 6-2, 6-2 से हराने में खासा संघर्ष करना पड़ा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के डोमिनिक थियेम अमेरिका के सैम क्वेरी के हाथों 7-6, 6-7, 3-6, 0-6 से पराजित हो गये। स्पेन के रफेल नडाल का सामना जापान के क्वालीफायर युइची सुगिता से होगा। वहीं दूसरी ओर महिला वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एशले बार्टी और गत चैम्पियन एंजेलिक कर्बर जीत के साथ ही दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। वहीं एक अन्य मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त जापान की नाओमी ओसाका सीधे सेटों में हार के साथ ही बाहर हो गयी हैं। बार्टी ने चीन की झेंग सेइसेइ को 6-4, 6-2 से हराया जबकि चौथी वरीयता प्राप्त कर्बर ने जर्मनी की ही ततयाना मारिया को 6-4, 6-3 से पराजित किया। बार्टी का मुकाबला बेल्जियम की एलिसन वान से होगा।