वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह जून में मामूली कम रहकर 99,939 करोड़ रुपए रहा। वित्त मंत्रालय कि मुताबिक जून महीने में जीएसटी संग्रह का आंकड़ा मई के 1,00,289 करोड़ रुपए के मुकाबले कम रहा है लेकिन यह पिछले साल जून के संग्रह 95,610 करोड़ रुपए से अधिक रहा है। आंकड़ों के अनुसार 30 जून 2019 तक कुल दाखिल जीएसटीआर-3बी रिटर्न की संख्या 74.38 लाख पर पहुंच गई, जो मई में 72.45 लाख थी। मंत्रालय ने कहा कि जून में कुल सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 99,939 करोड़ रुपए रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी का हिस्सा 18,366 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी का 25,343 करोड़ रुपए, एकीकृत जीएसटी का हिस्सा 47,772 करोड़ रुपए रहा है। एकीकृत जीएसटी में आयात से जुटाया गया जीएसटी संग्रह 21,980 करोड़ रुपए है। इसके अलावा इसमें उपकर का हिस्सा 8,457 करोड़ रुपए है। उपकर में 876 करोड़ रुपए आयात से जुटाए गए हैं। जून में जीएसटी संग्रह 99,939 करोड़ रुपए रहा है। इससे पिछले तीन माह के दौरान जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा था। हालांकि जून 2018 के मुकाबले इस साल यह 4.52 प्रतिशत अधिक रहा है।