
साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण स्टारर 'भीमला नायक' का हिंदी ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर कर दी है। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी, अभी तक इसकी डेट तय नहीं हुई है। 'भीमला नायक' इसके पहले 25 फरवरी को तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे में 61 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में पवन कल्याण के अलावा राणा दग्गुबती भी हैं।