प्रभास स्टारर फिल्म 'राधे श्याम' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है और पूरी स्टार कास्ट इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है। 'राधे श्याम' एक रोमांटिक फिल्म है जिसमें प्रभास ने कई सेंसेश्नल सीन भी दिए हैं। एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान प्रभास ने बताया कि उन्हें किस तरह इंटीमेट और शर्टलेस सीन्स करने में अनकंफर्टेबल फील होता है और वह अमूमन इस तरह के सीन करना अवॉयड करते हैं। फिल्म में पूजा हेगड़े ने फीमेल लीड रोल प्ले किया है और प्रभास ने कहा कि वह आमतौर पर किसिंग सीन करना अवॉयड करते हैं। हालांकि जब स्क्रिप्ट की डिमांड हो तब वह ऐसा करते हैं और 'राधे श्याम' में भी उन्होंने ऐसा ही किया है। मालूम हो कि प्रभास एक बेहद फिट और टोन्ड बॉडी के मालिक हैं और बाहुबली में उन्होंने अपनी बॉडी फ्लॉन्ट की है। हालांकि बावजूद इसके वह अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करने में असहज महसूस करते हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) किसिंग सीन करने में छूटते हैं प्रभास के पसीने