YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार)  बाहुबली-3 की तैयारी में राजामौली!

(रंग संसार)  बाहुबली-3 की तैयारी में राजामौली!

दिग्गज फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' को साउथ की सबसे आइकॉनिक और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में गिना जाता है। बाहुबली-2 ने तो बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तांडव मचाया कि उसकी कमाई का रिकॉर्ड आज तक शायद ही कोई फिल्म तोड़ पाई है। प्रभास स्टारर इस फिल्म के दो ही पार्ट बने थे। पहले पार्ट का नाम था 'बाहुबली - द बिगनिंग' और दूसरे पार्ट का नाम था 'बाहुबली - द कनक्यूजन'। माना ये गया कि इसके बाद फिल्म की कहानी खत्म हो गई। लेकिन क्या वाकई? प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'राधे श्याम' के प्रमोशन में लगे हुए हैं और मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म 'बाहुबली-3' को लेकर साउथ के इस सुपरस्टार एक्टर ने हिंट दिया है। हालांकि प्रभास ने खुलकर तो कुछ नहीं कहा लेकिन बातों-बातों में उन्होंने इतना जरूर बता दिया कि वह जल्द ही एक बार फिर से एस.एस. राजामौली के साथ हाथ मिलाने वाले हैं। साउथ से मशहूर फिल्म एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट करके फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। प्रभास अपनी एक फिल्म पर जब काम करते हैं तो वह सिर्फ उसी फिल्म पर फोकस करते हैं। बाहुबली पर काम करते वक्त प्रभास ने कई बड़ी फिल्मों का ऑफर इसलिए ठुकरा दिया था क्योंकि वह तब सिर्फ राजामौली के प्रोजेक्ट पर फोकस करना चाहते थे।
 

Related Posts