नयी दिल्ली । भारत ने कहा कि क्वाड बैठक में हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित रहा, हालांकि यूक्रेन में स्थिति पर भी चर्चा की गई। क्वाड नेताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के उनके समकक्ष फुमियो किशिदा ने गुरुवार को वर्चुअल बैठक की थी, जिसमें यूक्रेन संकट पर भी चर्चा की गई थी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आपस में अच्छे संबंध रखने वाले नेताओं के लिए बैठक करते हुए सामयिक मुद्दों पर चर्चा करना स्वाभाविक होता है। उन्होंने कहा जैसा कि आपने वक्तव्यों में देखा है, स्वाभाविक रूप से यूक्रेन पर चर्चा की गई। लेकिन मैं बता दूं कि हिंद-प्रशांत क्वाड के एजेंडे का मुख्य बिंदु है और आप सभी चारों देशों की सकारात्मक गतिविधियों, पहलों और प्रयासों में इसे देखेंगे। बागची ने कहा कि बैठक का संदेश बहुत स्पष्ट था कि यूक्रेन में संकट के बावजूद चारों देश क्वाड का एजेंडा आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।
नेशन
यूक्रेन पर भी चर्चा हुई, लेकिन हिंद-प्रशांत क्वाड का अहम एजेंडा : बागची