YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

24 घंटों में सामने आए 921 नए मामले, 289 मरीजों की मौत

24 घंटों में सामने आए 921 नए मामले, 289 मरीजों की मौत

नई दिल्ली । भारत में कोरोना महामारी अब काबू में आती दिखाई दे रही है। बीते 24 घंटों में देश में 5 हजार 921 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 289 मरीजों की मौत हुई और 11 हजार 661 मरीज स्वस्थ हुए हैं। फिलहाल, देश में 63 हजार 878 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 29 लाख 57 हजार 477 पर पहुंच गई है। अब तक 5 लाख 14 हजार 878 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 153 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,39,745 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा पिछले 24 घंटों में प्रदेश में किसी व्यक्ति की मौत इस बीमारी से नहीं हुई है। राज्य में अब तक कुल 10,732 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 17 और भोपाल में 26 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 2190 नए मरीज़ मिले हैं तथा वायरस के कारण 254 लोगों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं आंध्र प्रदेश में कोविड के 86 मामले आए हैं। तिरुवनंतपुरम में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि केरल में कोविड के कुल मामले 65,08,845 पहुंच गए हैं तथा मृतक संख्या 66,012 हो गई है। वहीं 64,24,920 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण सिर्फ तीन लोगों की जान गई है। उसने बताया 72 संक्रमितों की मौत कुछ दिन पहले हुई थी, लेकिन इन्हें दर्ज नहीं किया जा सका था, जबकि केंद्र के नए दिशा-निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के तहत मिली अपीलों के आधार पर 179 मौतों को कोविड के कारण मृत्यु माना गया है। विज्ञप्ति में बताया गया है राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 17,105 है जिनमें से सिर्फ 8.8 फीसदी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
वहीं अमरावती में जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि आंध्र प्रदेश में कोविड के और 86 मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 23,18,262 पहुंच गए हैं। प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब 1,341 रह गई है जबकि 23,02,192 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। शुक्रवार सुबह नौ बजे खत्म हुए पिछले 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई, लिहाज़ा मृतक संख्या 14,729 पर स्थिर है। 
 

Related Posts