YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अलास्का की गर्म हवाओं से पिघल रहे ग्लेशियर

 अलास्का की गर्म हवाओं से पिघल रहे ग्लेशियर

अलास्का से आ रही गर्म हवाओं की वजह से ग्लेशियर पिघलने शुरू हो गए हैं। इससे नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। पांच जून को स्वान लेन के जंगलों में आग लगी थी और अब तक यह 68 हजार एकड़ में फैल चुकी है। जहरीले धुएं की वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। प्रशासन ने सलाह दी है कि उम्रदराज और बीमार लोग घरों से न निकलें। नेशनल वेदर सर्विस ने एंकोरेज में लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। यहां अलास्का के 40त्न लोग रहते हैं। उत्तरी इलाके में स्थित फेयरबैंक्स में दमकल महकमे ने दो एकड़ जगह खाली करा ली है। शोवल क्रीक में लगी आग की वजह से लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे जल्द से जल्द इलाका खाली कर दें। जंगलों में 354 जगहों पर आग लगी है। आग से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका केनाई नेशनल वाइल्ड लाइफ रिफ्यूज है। डेनाली नेशनल पार्क और आर्कटिक नेशनल वाइल्ड लाइफ रिफ्यूज जैसी अहम जगहें भी आग की चपेट में हैं।

Related Posts