YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

दक्षिण कोरिया में वन में आग लगने से हजारों लोगों को छोड़ना पड़ा अपना घर 

दक्षिण कोरिया में वन में आग लगने से हजारों लोगों को छोड़ना पड़ा अपना घर 

सियोल । दक्षिण कोरिया के पूर्वी तटीय क्षेत्र में फैले जंगल में आग लगने से हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर चले गए और इससे एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर अस्थायी रूप से खतरा पैदा हो गया। शुक्रवार शाम तक करीब 1,000 दमकलकर्मी तेज हवाओं के बीच आग बुझाने के लिए मशक्कत करते रहे और उनका ध्यान आग को सैमचियोक शहर के समीप तरलीकृत प्राकृतिक गैस केंद्र तक पहुंचने से रोकने पर केंद्रित रहा। राष्ट्रीय दमकल एजेंसी और कोरिया वन सेवा के अधिकारियों के अनुसार आग नजदीकी उल्जिन काउंटी में एक पर्वतीय क्षेत्र में शुक्रवार सुबह लगी और इससे कम से कम 22 मकान और नौ अन्य ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए। राष्ट्रीय दमकल एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि आग फैलने पर करीब 4,000 लोग अपने घरों को छोड़कर चले गए लेकिन शुक्रवार शाम तक 161 लोग लौट आए। एक अन्य एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि आग समुद्र किनारे स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र की परिधि तक पहुंच गई, जिससे ऑपरेटर को 50 प्रतिशत तक कामकाज कम करना पड़ा। संयंत्र पर सैकड़ों दमकलकर्मियों को तैनात किया गया और आग पर काबू पाया गया। अभी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
 

Related Posts