YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दो बच्चियों के लिए देवदूत बना ई रिक्शा चालक समय पर पुलिस को सूचित कर अगवा होने से बचाया

 दो बच्चियों के लिए देवदूत बना ई रिक्शा चालक समय पर पुलिस को सूचित कर अगवा होने से बचाया

नई दिल्ली । शाहदरा जिले में शुक्रवार को एक ई रिक्शा चालक ने दो मासूम बच्चियों को अगवा होने से बचा लिया। शक होने पर चालक ने तुरंत पुलिसकर्मियों को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चियों को सकुशल बरामद कर आरोपी 40 वर्षीय संजय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बच्चियों को अगवा कर उनसे भीख मंगवाने के लिए लेकर जा रहा था। पुलिस ने ई रिक्शा चालक ब्रह्मदत्त राजपूत को सम्मानित भी किया है। डीसीपी आर.सत्यसुंदरम ने बताया कि चालक ब्रह्मदत्त राजपूत ने बताया कि एक युवक ने विवेक विहार स्थित बालाजी मंदिर से दो बच्चियों (जिनकी उम्र चार व सात साल हैं) को उसके ई-रिक्शा में बैठाया। इसके बाद वह बच्चियों को सीमापुरी के पास चिंतामणि चौक पर लेकर गया। शक होने पर ब्रह्मदत्त ने युवक से बच्चियों के बारे में पूछा, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया है। सूचना पर चिंतामणि चौक के पास मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया गया। पुलिस टीम आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बच्चियों को खाना खिलाने के बहाने अगवा कर दिल्ली से बाहर भीख मंगवाने के लिए लेकर जा रहा था। दोनों बच्चियों के माता-पिता मजदूरी करते हैं। दोनों बच्चियां मंदिर में प्रसाद खाने के लिए गई थीं। तभी आरोपी ने उन्हें खाना खिलाने का लालच देकर अगवा कर लिया। उधर, बच्चियों के नहीं मिलने से परिजन परेशान हो गए। हालांकि, थोड़ी देर बाद पुलिस की तरफ से बच्चियों को सकुशल बरामद करने की सूचना उन्हें मिल गई। 
 

Related Posts