नई दिल्ली । भारत की सबसे युवा मेयर आर्या राजेंद्रन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सुर्खियों में इसलिए हैं, क्योंकि उन्होंने सबसे यंग विधायक से सगाई कर ली है। तिरुवनंतपुरम की मेयर आर्या राजेंद्रन ने रविवार को बालूसेरी के विधायक सचिन देव से सगाई कर ली। इस समारोह में परिवार के करीबी और पार्टी के नेता शामिल हुए। बता दें कि आर्य राजेंद्रन जहां भारत के सबसे कम उम्र के मेयर हैं, वहीं सचिन देव मौजूदा केरल विधानसभा में सबसे कम उम्र के विधायक हैं। इस जोड़े ने पिछले महीने शादी करने की अपनी योजना की घोषणा की थी। आर्य राजेंद्रन ने 21 साल की उम्र में मेयर का पदभार संभाला था। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की सदस्य आर्या राजेंद्रन को 2020 में तिरुवनंतपुरम का मेयर बनाया गया था। तब वह भारत की सबसे कम उम्र की मेयर बनीं थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सचिन देव भी सीपीआई (एम) से जुड़े हैं। वे भी केरल विधानसभा में सबसे कम उम्र के सदस्यों में से हैं और वे वह बालूसरी से विधायक हैं। बधाई देने के लिए माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य एमए बेबी ने उन्हें उपहार के रूप में एक किताब भेंट की।ये कपल अगले महीने शादी के बंधन में बंध जाएगा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की छात्र शाखा बालासंघम में एक साथ काम करने के दौरान वे एक-दूसरे को जानते थे। आर्या राजेंद्रन ने 2021 के केरल विधानसभा चुनाव में देव के लिए प्रचार किया था। इससे पहले आर्या राजेंद्रन ने दोनों की शादी को लेकर कहा था कि वे एसएफआई कार्यकर्ता हैं, इस दौरान एक अच्छे दोस्त बन गए। हमने शादी करने की सोची। उसके बाद हमने अपने परिवार और पार्टी से बात की। सहमति के बाद शादी का फैसला सार्वजनिक किया।
नेशन
भारत की सबसे युवा मेयर ने सबसे यंग विधायक से की सगाई