YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 चुनाव परिणाम के एक दिन बाद आरएसएस की बड़ी बैठक हो सकते हैं कई बदलाव

 चुनाव परिणाम के एक दिन बाद आरएसएस की बड़ी बैठक हो सकते हैं कई बदलाव

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अहमदाबाद में आरएसएस की एक बड़ी बैठक होने वाली है। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा इस बैठक का आयोजन कर रही है। बता दें कि एबीपीएस राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सबसे बड़ी निर्णायक संस्था है। यह बैठक 1 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगी। इस मीटिंग में आरएसएस चीफ मोहन भागवत, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष शामिल होंगे। बता दें कि संतोष भाजपा में आरएसएस का प्रतिनिधित्व करते हैं। आरएसएस के एक कार्यकर्ता ने कहा, 'पहली बार अहमदाबाद में यह बैठक की जा रही है। पिछले साल इसका आयोजन बेंगलुरु में किया गया था। 1988 के बाद दूसरी बार मौका है जब गुजरात में यह बैठक हो रही थी। इससे पहले राजकोट में इसका आयोजन हुआ था। इस बैठक में आने वाले समय की योजना के साथ ही वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा आएसएस के विस्तार पर भी चर्चा की जाएगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि चुनाव के नतीजों की तारीख तय होने के बाद इस मीटिंग की तारीख फिक्स की गई थी। ऐसे में कहा जा सकता है कि परिणामों को देखते हुए कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह बैठक हर तीन साल में एक बार नागपुर में होती है। आरएसएस ने एक बयान में कहा। 'बड़े फैसले लेने के लिए आरएसएस यह बैठक करता है। इस मीटिंग में आने वाले वर्षों के लिए कई योजनाओं और फैसलों पर चर्चा होगी और फाइनल डिसिजन लिया जाएगा।
 

Related Posts