नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश समेत सभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब सभी की नजरें 10 मार्च पर हैं, जब नतीजों का ऐलान किया जाएगा। लेकिन उससे पहले गोवा में सियासी हलचल देखने को मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के उम्मीदवारों को साथ रखने की जिम्मेदारी महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री और कांग्रेस नेता सतेज पाटिल को सौंपी गई है। कांग्रेस को डर है कि कहीं कोई अन्य पार्टी उसके नेताओं को तोड़कर अपनी पार्टी में न मिला ले। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के उम्मीदवारों को साथ रखने के लिए कोल्हापुर या राजस्थान में शिफ्ट किया जा सकता है। पिछली बार विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के कई विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद भी कांग्रेस गोवा में सरकार नहीं बना पाई थी। इसलिए इस बार हर कदम फूंक-फूंक कर चल रही है। एग्जिट पोल्स में गोवा में त्रिशंकु विधानसभा नजर आ रही है।
रीजनल वेस्ट
गोवा में कांग्रेस को सेंधमारी का डर नतीजों से पहले उम्मीदवारों को कोल्हापुर,राजस्थान शिफ्ट करने की तैयारी