
नई दिल्ली । कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते ईंधन की कीमतों में इजाफे की अटकलों के बीच दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के रेट बढ़ा दिए गए हैं। यानी महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को सीएनजी की बढ़ी कीमतों ने झटका दिया है। गौरतलब है कि सीएनजी की बढ़ी हुई कीमतें 8 मार्च, 2022 यानी आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी अब 50 पैसे महंगी हो गई है। दिल्ली में मौजूदा सीएनजी दर 57.01 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो मंगलवार सुबह से बढ़कर 57.51 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।