कार निर्माता कंपनी रेनॉ आने वाले कुछ महीनों में भारत में कुछ नए मॉडल्स लांच करने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी अपडेटेड डस्टर और ट्राइबर लांच करेगी। इन दोनों कारों की हाल ही में भारत में ग्लोबल अनवीलिंग हुई थी। कंपनी की अपकमिंग कार ट्राइबर में काफी फीचर्स देने के बात कही जा रही है। ट्राइबर में 7 लोगों के लिए सीटिंग और 625 लीटर बूट स्पेस मिलेगा। खास बात यह है कि ये फीचर्स इस कार के सब 4 मीटर एसयूवी होने के बावजूद मिलेगा। रेनॉ की ट्राइबर सीएमएफ-ए+ प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह प्लेटफॉर्म अलग अलग बॉडी स्टाइल सपॉर्ट करता है। रेनॉ इस प्लेटफॉर्म की फ्लेक्सिबिलिटी का पूरा इस्तेमाल करना चाहती है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके कंपनी भारतीय बाजार के लिए एक ब्रैंड न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी ला रही है। इस एचबीसी कोडनेम दिया गया है।
यह नई एसयूवी भारत में 2021 में सेल के लिए उपलब्ध होगी। भारत में यह कार सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबाई) सेगमेंट की कारों को टक्कर देगी। एचबीसी के मार्केट में लांच होने तक इस कार की टक्कर मारुति विटारा ब्रेजा, किआ की नई एसयूवी से होगी। माना जा रहा है कि एचबीसी की स्टाइलिंग और कई फीचर्स ट्राइबर से मिलते-जुलते रहने वाले है। क्योंकि ट्राइबर का कोडनेम आरबीसी था। एचबीसी प्योर फाइव सीटर कार होगी। इसमें ट्राइबर की तरह रिमूवेबल थर्ड रो नहीं होगी। एचबीसी में कंपनी टर्बोचारज्ड 1.0 एनर्जी पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो पहले ट्राइबर में नजर आएगा। कार में 5 स्पीट मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शंस दिए जाएंगे। यह कार डीजल इंजन में अवेलेबल नहीं होगी। 2020 तक रेनॉ की पूरी लाइन अप पेट्रोल पर आधारित हो सकती है।
इकॉनमी
रेनाल्ट भारत में ला रही नई एसयूवी, मौजूद होंगी ये खूबियां