नई दिल्ली । सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत जैसे विकासशील देशों के लिए सड़क सुरक्षा चुनौती हैं, इसमें कृत्रिम मेधा (एआई) पर आधारित ड्रोन एवं रोबोट प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल सड़क हादसों की फॉरेंसिक जांच में हो सकता है। गडकरी ने कहा कि यातायात प्रबंधन प्रणाली के साथ एआई-आधारित प्रौद्योगिकी के व्यापक एकीकरण की जरूरत है, ताकि मानवीय दखल को दूर कर गलतियों की संभावना कम की जा सके।
गडकरी ने कहा, सड़क सुरक्षा दुनियाभर में बड़ी चिंता का विषय है, और भारत जैसे विकासशील देशों के लिए यह चुनौती बनी हुई है।मोदी सरकार के लिए सड़क सुरक्षा प्राथमिकता में बहुत ऊपर है। इसकारण देश में साल भर में पांच लाख सड़क दुर्घटनाओं में करीब 1.5 लाख लोगों की मौत होती है। गडकरी के मुताबिक, यातायात बाधित होने की स्थिति असंतुलित मांग एवं आपूर्ति गणनाओं से पैदा होती है। ऐसी स्थिति में एआई आधारित उपकरणों की मदद से यातायात के हालात की सटीक ढंग से जांच, विश्लेषण एवं पूर्वानुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उन्नत यातायात प्रबंधन प्रणाली को भारतीय राजमार्गों पर लगाया जा चुका है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सेंसर एवं एचडी कैमरों की मदद से एकीकृत आंकड़े संकलित किए जाते हैं।
नेशन
सड़क हादसों की फॉरेंसिक जांच में ड्रोन, रोबोट का इस्तेमाल होः गडकरी