मुंबई । प्रभास को रोमांटिक सीन के दौरान किसी भी हीरोइन को किस करना थोड़ा अजीब ही लगता है।खासकर तब जब ऐसे सीन थोड़े लंबे होते हों।जाहिर है, इसके बजाए वे वक्त का प्रयोग फिल्मों में विलेन से फाइट करने में जाया करना पसंद करते हैं।हालांकि, अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राधेश्याम’ में वे पूजा हेगड़े को एक या दो नहीं बल्कि कई दफा किस करते नजर आएंगे।
ट्रेलर में भी इन दोनों किसिंग सीन को काउंट करने की बात होती है।3 मिनट 5 सेकंड के वीडियो ने फिल्म देखने के लिए लोगों की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है, जो प्यार, रोमांस, मिलन, बिछड़ाव और एक्शन से भरपूर है।इस क्लिप में एक ऐसा संवाद होता है जिसमें प्रभास अपनी गर्लफ्रेंड पूजा से पूछते हैं कि अब तक कितने किस हो चुके हैं जो उत्तर आता है कि 97…फिल्म में लिपलॉक सीन के अलावा बेड वाले बोल्ड सीक्वेंस भी हैं।पूजा हेगड़े संग बोल्ड सीन और लिपलॉक को लेकर राधेश्याम के प्रमोशन के बीच बातचीत में जब प्रभास से पूछा गया कि क्या उनकी अपकमिंग फिल्म में को-स्टार के साथ कोई किसिंग सीन है तो इस सवाल के जवाब में ‘बाहुबली’ ने उत्तर दिया।चूंकि फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है, इसलिए उन्हें कहानी के एक हिस्से के रूप में अपनी हीरोइन पूजा को दो बार किस करना पड़ा।फिल्ममेकर्स की डिमांड के आगे वे न नहीं कह सके।हालांकि, ट्रेलर में 97 किसिंग का एक डायलॉग है।
प्रभास को लेकर आज भी कहा जाता है कि वे फिल्म के क्रू मेंबर्स के आगे शर्ट उतारने और हीरोइन को किस करने में असहज महसूस करते हैं।यही वजह है कि वे अपने निर्देशकों को ऐसे दृश्यों को अलग-अलग जगहों पर शूट करने के लिए कहते हैं।राधेश्याम में प्रभास स्टीरियस लवर बॉय विक्रम आदित्य के किरदार में हैं जो हाथ देखकर लोगों का भविष्य पढ़ लेता है और जब इनकी मुलाकात प्रेरणा यानी पूजा से होती है तो उन्हें दिल दे बैठता है।शुरुआत जो विक्रम प्यार को कुछ नहीं समझता और जो सिर्फ ‘फलाईटेशनशीप’ चाहता है लेकिन अंत में वही अपनी प्रेमिका के बिना जिंदा भी नहीं रहना चाहता है। ट्रेलर में दिखाई गई झलकियां एक अनोखी लव स्टोरी की कहानी बयां करती हैं।11 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म में भाग्यश्री भी अहम रोल में हैं जो प्रभास की मां का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। वैसे तो प्रभास रियल लाइफ में बहुत ही शर्मीले मिजाज के व्यक्ति हैं, लेकिन पर्दे पर उन्होंने फिल्मों जैसे ‘बिल्ला’, ‘वर्षम’, ‘मिर्ची’ और अन्य फिल्मों में साबित किया है कि वे भी अपनी को-स्टार के साथ रोमांस कर सकते हैं।‘बाहुबली -2: द कन्क्लूजन’ को छोड़कर शायद ही कभी उन्हें किसिंग सीन करना पड़ा हो।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
प्रभास ‘राधेश्याम’ में पूजा को कई बार करेंगे किस - रियल लाइफ में बहुत ही शर्मीले एक्टर है प्रभास