नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 130 डॉलर प्रति बैरल तक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गयी है। ऐसे में देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ना तय माना जा रहा है। रुस के यूक्रेन पर हमले के बाद से ही हालात बिगड़े हैं। अमेरिका और उसके सहयोगी देश रूस से तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। इससे कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया है और यह 130 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया था जो जुलाई 2008 के बाद से इसका उच्चतम स्तर है। इससे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में आने वाले दिनों में बढ़ोतरी हो सकती है। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में आखिरी बार चार नवंबर को बदलाव हुआ था। तब कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई थी।
उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमत में चार महीने से कोई बदलाव नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में आखिरी चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हो चुका है। माना जा रहा है कि अब पेट्रोल और गैस की कीमत में तेजी आ सकती है।
इकॉनमी
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ना तय