YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

80 के ऊपर निकल सकता है रुपया 

80 के ऊपर निकल सकता है रुपया 

नई दिल्ली । अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया 80 के ऊपर निकल सकता है। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल सहित दुनिया भर में कई ऐसे कारण हैं जिससे रुपये लगातार गिरा रहा है। ऐसे में यह भी हो सकता है कि यह जल्द ही अमेरिकी डॉलर की तुलना में 80 का स्तर भी तोड़ दे। एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार मुद्रा बाजार में अगले कुछ सप्ताह में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। 
यूक्रेन पर हुए हमले के बाद  पिछले एक महीने से जिस तरह के हालात बने हैं। ऐसे में रुपये पर दबाव बढ़ता जा रहा है। इन हालातों में रिजर्व बैंक हस्तक्षेज कर सकता है पर फंडामेंटल्स कमजोर होने से ट्रेडर्स डॉलर की तुलना में रुपये पर लंबा दांव नहीं लगाएंगे। एफपीआई जोखिम भरे इमर्जिंग मार्केट्स में लगातार बिकवाली कर रहे हैं।
ऐसे में जानकारों का मानना है कि इस कैलेंडर वर्ष में रुपया 77.93 से 80-82 के स्तर तक गिर सकता है। 
 

Related Posts