एक्टर अक्षय कुमार के पेट डॉग 'क्लियोपेट्रा' की मौत हो गई है। इस बात की जानकारी अक्षय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। साथ ही एक्टर ने दुख व्यक्त किया है। अक्षय ने पेट डॉग 'क्लियोपेट्रा' के फोटोज शेयर कर लिखा, "वे कहते हैं कि डॉग्स हमारे दिलों पर पंजे के निशान छोड़ जाते हैं। आप आज हमारे दिल का एक हिस्सा अपने साथ ले गए हैं। वहां आराम करो, क्लियो। तुम बहुत ज्यादा याद आओगे।" अक्षय की पत्नी एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने भी पोस्ट शेयर कर क्लियो की मौत पर दुख जताया है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) -पेट डॉग 'क्लियो' की मौत से दुखी हैं अक्षय कुमार