नई दिल्ली । नए साल में मारुति सुजुकी ने नई सिलेरियो सीएनजी, नई मारुति बलेनो और मारुति वैगनआर फेसलिफ्ट जैसी अपनी बेस्ट सेलिंग कारों को नए अवतार में लॉन्च कर ऐसी ही लोगों को खुश कर दिया है। अब कंपनी आने वाले समय में एसयूवी और एमपीवी के साथ ही हैचबैक और सेडान सेगमेंट में और भी जबरदस्त कारें लॉन्च करने वाली हैं, जो कि मौजूदा कारों के अपडेटेड और सीएनजी मॉडल होंगे। चलिए, आपको बताते हैं कि इस साल मारुति सुजुकी इंडियन कार मार्केट में और क्या-क्या खास लाने वाली हैं?
मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी बेस्ट सेलिंग 7 सीटर एमपीवी मारुति अर्टिगा का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है। काफी समय से 2022 मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट की टेस्टिंग के दौरान ली गई लीक तस्वीरें आ रही हैं और नई अर्टिगा के लुक और फीचर्स की भी झलक दिख गई है। अपकमिंग अर्टिगा फेसलिफ्ट बेहतर लुक के साथ ही ढेर सारे नए फीचर्स से लैस होगी और इसका सीएनजी वेरिएंट ज्यादा माइलेज के साथ आ सकती है। इसके साथ ही मारुति सुजुकी अपनी 7 सीटर एसयूवी एक्सएल6 को भी अपडेट करने वाली है और ज्यादातर संभावना है कि उसे मारुति एक्सएल6 फेसलिफ्ट के रूप में जल्द लॉन्च किया जाएगा। मारुति की इन दोनों बड़ी एसयूवी-एमपीवी को इस साल जून-जुलाई तक मार्केट में पेश किया जा सकता है। मारुति सुजुकी अगले कुछ महीनों में अपने अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा को अपडेट कर मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट के रूप में पेश करने वाली है। इनके साथ ही मारुति सुजुकी इस साल अपनी धांसू हैचबैक मारुति स्विफ्ट और बेस्ट सेलिंग सेडान मारुति डिजायर का फैक्ट्री फिटेड सीएनजी मॉडल भी लॉन्च करने की तैयारी में है।
सीएनजी कारों की बंपर डिमांड के बीच लोगों को स्विफ्ट सीएनजी और डिजायर सीएनजी लॉन्च का बेसब्री से इंतजार है। नई मारुति ब्रेजा ज्यादा अग्रेसिव लुक के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। नई मारुति ब्रेजा की भी लीक इमेज सामने आ चुकी है। टाटा नेक्सॉन और ह्यूंदै वेन्यू जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी के टक्कर की यह कार अब नए फीचर्स के साथ और ज्यादा जबरदस्त हो जाएगी।
इकॉनमी
मारुति सुजुकी लांच करने वाली है ढेरों कारें - आने वाली हैं कंपनी की 5 और धांसू कारें