मुंबई । वैश्विक बाजार से मिले अच्छे संकेतों की वजह से बुधवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 148 अंकों की बढ़त के साथ 53,573 के स्तर पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 40 अंक की तेजी के साथ 16,053 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। फिलहाल सेंसेक्स 468 अंक उछलकर 53,893 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 124 अंक की तेजी पा चुका है। गौरतलब है कि बीते कारोबारी सत्र मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 581 अंकों की बढ़त के साथ 53,424 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 150 अंक की तेजी के साथ 16,013 के स्तर पर बंद हुआ था। रूस और यूक्रेन में जंग और रूस पर अमेरिकी प्रतिबंध से लगातार चौथे दिन अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस दिन की ऊंचाई से 770 अंक टूटा और 180 अंक नीचे बंद हुआ। नैस्डैक 35 अंक गिरकर 12795 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 0.72 फीसदी गिरकर 4170 और डाओ फ्यूचर्स करीब 100 अंक ऊपर 32700 के पास बंद हुआ।
इकॉनमी
मजबूती के साथ खुले बाजार - सेंसेक्स 400 अंक बढ़ा, निफ्टी 16100 के पार